Bikinis, shorts and mini-skirts are among daily wear during Summers. But for women who have a dark bikini line, such clothing could be a major turn off. Discoloration or dark skin between thighs and the pubic area causes embarrassment. Hyperpigmentation of the bikini line can be due to several reasons, the most common reason could be genetic factors. But it can be cured. Check out here some really effective home remedies for lighten bikini line.
स्वस्थ रहने के लिए ये बेहद ज़रूरी है की हम अच्छे खानपान के साथ ही अपनी साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखें. शरीर के बाकी हिस्सों की ही तरह प्राइवेट पार्ट की सफाई करना भी बेहद जरूरी है। अकसर प्राइवेट पार्ट में सबसे ज्यादा पसीना और फंगल इंफेक्शन होता है। इससे बचने के लिए औरतें बिकनी वैक्स करवाती हैं। लेकिन लगातार वैक्स या शेविंग करने से प्राइवेट पार्ट में कालेपन की समस्या हो जाती है। जिसकी वजह से ये दिखने में भद्दे नज़र आते हैं। बिकनी लाइन यानि प्राइवेट पार्ट के नजदीक का यही कालापन अक्सर औरतों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है।आइये आज जानते हैं इस समस्या से बचने के लिए बेहद ही आसान से कुछ घरेलू उपायों के बारे में....